-
Advertisement
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: अब घर बैठे मंगवा सकते हैं सिलेंडर, करना होगा कुछ ऐसा
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)का सरकार ने विस्तार कर दिया है। इस योजना के तहत अब जरूरतमंद महिलाएं घर बैठे सिलेंडर (Cylinders) मंगवा सकती हैं। इसके लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी, उसके बाद आवेदन करते ही सिलेंडर की डिमांड पूरी होगी। अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उज्जवला गैस कनेक्शन (Ujjwala Gas Connection)के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस कनेक्शन को पाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक परिवार की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है। लेकिन इस बात को जान लें कि ये योजना केवल बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के लिए ही बनाई गई है। इसके लिए बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोग ही पात्र हैं।
यह भी पढ़ें: कारोबारियों के लिए गुड न्यूज-इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर सकेंगे मार्च के बकाया GST का भुगतान
योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पहुंचते ही एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा। उस फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें तमाम जानकारी भरनी होगी। उसके बाद इसका प्रिंट लेकर उसे गैस डिस्ट्रीब्यूटर (Gas Distributor)के पास जमा कराना होगा। इसके साथ संबंधित दस्तावेज भी अटैच करने होंगे। इसके बाद उनका वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद आपको इस योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी होगा। योजना के लिए आवेदन करते वक्त किसी को भी मोबाइल नंबर,बर्थ सर्टिफिकेट,आधार कार्ड की फोटोकॉपी,बीपीएल कार्ड,बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट,पासपोर्ट साइज फोटो,बैंक खाते की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी। योजना के तहत केवल बीपीएल परिवार 9BPL family) से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं ही आवेदन के लिए पात्र होंगी। इसके लिए आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए,उसके पास बीपीएल कार्ड (BPL card) व राशन कार्ड का होना जरूरी है। योजना के नियमों के मुताबिक आवेदक महिला के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) नहीं होना चाहिए।