-
Advertisement
प्रतिभा सिंह बोली: किसी के साथ नहीं होगा अन्याय, जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगा टिकट
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने पार्टी पदधाधिकारियों से एकजुट होकर चुनावों (Election) में जीत के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि उप चुनावों की भांति प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) में भी कांग्रेस को शानदार जीत हासिल करनी है, इसके लिये बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, भ्रष्टाचार जैसे ऐसे मुद्दे है जिन्हें लोगों के बीच ले जाना होगा।
यह भी पढ़ें:सत्ता हासिल करने के लिए पार्टी कार्यालय में बनी रणनीति
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उदयपुर में आयोजित नव संकल्प चिंतन शिविर पर आयोजित प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों व पदाधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन आज प्रतिभा सिंह ने कहा सभी को बीजेपी (BJP) के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देना होगा। कार्यशाला में विभिन्न नेताओं के विचार सुनने के बाद प्रतिभा सिंह ने उन्हें भरोसा दिया कि पार्टी प्रदेश में जिताऊ उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई अन्याय ना हो, इसका पूरा खयाल रखा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…