-
Advertisement
लोकसभा चुनाव जीतने के बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने : प्रतिभा सिंह
शिमला। हिमाचल में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में अपनी जीत के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। यह तंज सोमवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने बीजेपी नेताओं पर कसे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी को चारों खाने चित करेगी। बीजेपी (BJP) अब प्रदेश के लोगों को गुमराह नही कर सकती। प्रदेश बीजेपी कार्यकारणी के बैठक में पारित प्रस्तावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी करारी हार के बाद गहरे सदमे से उभर नही पा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों ने बीजेपी को पूरी तरह नकार दिया है, इसलिए उन्हें सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- नादौन के कार्यक्रमों को बीच में छोड़ सीएम सुक्खू ने भरी शिमला की उड़ान, जाने क्यों
प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पूर्व बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने जिस प्रकार बगैर किसी बजट के घोषणाएं कर आनन फानन में सैंकड़ों कार्यालय खोले थेए वह पूरी तरह बीजेपी का लोगों से वोट बटोरने व राजनैतिक हित साधने का एक असफल प्रयास थाए जिसे लोगों ने पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने प्रदेश हित में इन घोषणाओं पर रोक लगाई हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता होगीए लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस मुद्दे पर घड़याली आंसू बहाने की कोई आवश्यकता नही हैं। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिये पूर्व बीजेपी सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा है कि बीजेपी की फिजूलखर्ची से अब करोड़ों की देनदारियां कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को चुकता करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने का बीजेपी को कोई भी नैतिक अधिकार नही है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को अपने कारनामों के लिए प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।