-
Advertisement
सिहुंता में गरजी प्रतिभा: कहा- बीजेपी को सत्ता सौंप पछता रही जनता, भूल का करेगी पश्चाताप
रविन्द्र चौधरी,सिहुंता। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) का प्रचार जोरों पर है। बीजेपी और कांग्रेस (Congress) जनता को लुभाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जिला चंबा के भटियात विधानसभा में चुनावी जनसभा की। प्रतिभा सिंह यहां कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया (Congress Candidate Kuldeep Singh Pathania) के पक्ष में प्रचर करने पहुंची थी। भटियात के सिंहता में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं भटियात पहुंचने में लेट हो गई, क्योंकि कुलदीप सिंह पठानिया मेरे परिवार का ही हिस्सा हैं और परिवार से मिलने पहले ही आना चाहिए था। प्रतिभा सिंह ने अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी (BJP) से छुटकारा पाना है और हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता सौंप कर अब पछता रही है। इस बार लोग अपनी भूल का पश्चाताप करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह का हेलीकॉप्टर देहरा के हरिपुर की जगह पहुंच गया कुल्लू के हरिपुरधार
उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत ही विश्वास के साथ बीजेपी को सत्ता सौंपी थी। लोगों ने सोचा था कि बीजेपी आएगी तो बेरोजगारी दूर करेगी, लेकिन बेरोजगारी ओर बढ़ गई। बीजेपी ने 1 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। यही नहीं महंगाई ने भी सभी सीमाएं पार कर दी हैं। स्मृति ईरानी तथा स्वर्गित सुषमा स्वराज पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में महंगाई तथा गैस कीमतों में वृद्धि पर इन दोनों बीजेपी नेत्रियों ने बड़ा ड्रामा किया था, हालांकि उस समय सिलेंडर की कीमत 450 थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार हिमाचल आ रहे हैं, लेकिन उनके आने से भी जनता को कुछ नहीं मिला। जिससे जनता अब पूरी तरह से निराश हो चुकी है।
वीरभद्र के पदचिन्हों पर चलने का कर रहे प्रयास
प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि घर-घर पानी, बिजली पहुंचाने में कांग्रेस का हाथ है, क्योंकि वीरभद्र (Virbhadra Singh) लोगो के ईलाको में जाकर मांगे पूरी करते थे। आज वीरभद्र की बात सुनकर लोगों को रोना आता है। वीरभद्र हर व्यक्ति के दिल में बसे हुए हैं। उन्हें आज लोग पूरी श्रद्धा से याद करते हैं। यही कारण है कि लोग आज कांग्रेस को वोट देंगे और बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। प्रतिभा ने कहा कि हम हमेशा वीरभद्र सिंह के पदचिन्हों पर चलने की कोश्शि करते हैं। वीरभद्र सिंह का ही आदेश था कि हमेशा जनता की सेवा करना।
केंद्र सरकार चाहती तो कर सकती थी प्रदेश की मदद
प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम ओपीएस (OPS) लागू करेंगे क्योंकि बीजेपी ने अनदेखी की है। प्रतिभा सिंह ने अपने मेनिफेस्टो का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए देगी तथा 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। 65 हजार रिक्त पडे पदों को भरने का काम भी हम करेंगे तथा 1 लाख नोकरियों का जुगाड़ करेंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि किसानों, बागबानों का ख्याल करके उनकी हर मांगों को पूरा करेंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज हिमाचल पर 77 हजार करोड़ का कर्जा है। अगर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) चाहते तो केंद्र से पैसा मांग सकते थे, लेकिन ना तो जयराम ने मांगा और ना ही केंद्र सरकार ने मदद की।
जोगिंद्रनगर के विधायक पर बरसी प्रतिभा सिंह
इससे पहले प्रतिभा सिंह ने जोगिंद्रनगर (Joginder Nagar) में जनसभा की और मौजूदा विधायक को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को दूर करने में स्थानीय विधायक नकारे साबित हुए है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के साथ एसोसिएट होने के बाबजूद सरकार ने ना तो उन्हें कोई महत्व दिया और ना ही क्षेत्र को। बीजेपी की आपसी गुटबाजी के चलते यहां के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। प्रतिभा सिंह ने जोगिंद्रनगर में पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।