-
Advertisement
प्रतिभा सिंह बोलीं, कार्यकर्ताओं से फीडबैक के बाद लूंगी उपचुनाव लड़ने का फैसला
शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव (By- Election) को लेकर टिकट को मची उठापटक के बीच आज पहली बार स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह (Former MP Pratibha Singh) का ब्यान सामने आया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मंडी संसदीय सीट रहेगी, लेकिन चुनाव लड़ने का अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। अभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक (Feedback) लिया जा रहा है। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि टिकट किसे दिया जाता है यह पार्टी हाईकमान ही तय करेगा। बता दें कि प्रतिभा सिंह का यह ब्यान बीते रोज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress state incharge Rajeev Shukla) से हुई मुलाकात के बाद सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कौल सिंह बोले, प्रतिभा सिंह को देना चाहिए मंडी से टिकट, मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं
राजीव शुक्ला ने रविवार देर शाम उनके आवास होलीलाज जाकर मुलाकात की थी। चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से आए फीडबैक के बाद वह खुद होलीलाज गए थे। बैठक में विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी ने प्रतिभा सिंह से मंडी संसदीय सीट और अर्की विधानसभा सीट दोनों पर चुनाव लड़ने को लेकर राय जानी थी। बता दें कि मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह पहले भी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। इसी के चलते यहां से प्रत्याशी के तौर पर उनके नाम की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। इस मुलाकात के बाद पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के धड़े के लोग मंडी संसदीय क्षेत्र में सक्रिय भी हो गए हैं। इसमें पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर सहित कुछ अन्य नेताओं का नाम टिकट के लिए चर्चा में थाए लेकिन प्रतिभा सिंह को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की विधानसभा सीट भी खाली हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group