-
Advertisement
प्रतिभा सिंह का हेलीकॉप्टर देहरा के हरिपुर की जगह पहुंच गया कुल्लू के हरिपुरधार
देहरा। सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Pradesh Congress State President Pratibha Singh) का हेलीकॉप्टर (Helicopter) भटक गया। प्रतिभा सिंह देहरा के हरिपुर के लिए रवाना हुई थीं, मगर उनका हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया और कुल्लू के हरिपुरधार में पहुंच गया। जब इस गलती का अहसास हुआ तो तुरंत हेलीकॉप्टर वापस देहरा हरिपुर (Dehra Haripur) की तरफ मोड़ लिया गया। देहरा के हरिपुर पहुंचने पर उन्होंने वहां कांग्रेस उम्मीदवार डॉ राजेश शर्मा का प्रचार किया। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के गढ़ में बोले जेपी नड्डा : कांग्रेस ने कुर्सी पर बैठकर सिर्फ राज किया
वहीं वहां सांसद प्रतिभा सिंह रूठों को मनाती हुई भी दिखीं। इस दौरान उन्होंने देहरा से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा (Block Congress President Hariom Sharma) को मनाया। वहीं प्रतिभा सिंह इससे पहले कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम में गई थीं। वहीं इस बार देहरा से बीजेपी की ओर से रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) चुनाव में उतरे हैं। वहीं सीटिंग एमएलए होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में देहरा में मुकाबला रोचक बना हुआ है। प्रतिभा सिंह को हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने हेलीकॉप्टर दिया है। हेलीकॉप्टर पाने वाली वह हिमाचल में कांग्रेस की इकलौती नेता हैं।