-
Advertisement
प्रतिभा बोली-जनजातीय क्षेत्रों में खोले गए किसी भी स्कूल को डी नोटिफाई ना करे सरकार
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने प्रदेश सरकार से जनजातीय क्षेत्रों में खोले गए किसी भी स्कूल को डी नोटिफाई (State Government not to De-Notify any School) ना करने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि जनजातीय क्षेत्रों (Tribal Areas) की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप पूर्व में कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार के वक्त इन क्षेत्रों में लोगों की सुविधा विशेष तौर पर छोटे बच्चों की सुविधा के लिए अनेक स्कूल खोले हैं। यहां बच्चों की संख्या कम हो सकती है, इन्हें बच्चों की कमी की वजह से बंद नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र ऐसे है जो बर्फबारी की वजह से पूरी तरह अस्त.व्यस्त हो जाते हैं।
लाहुल.स्पीति के दौरे से लौटी हैं प्रतिभा
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि (Lahaul-Spiti) लाहुल.स्पीति, किन्नौर, चंबा का पांगी व भरमौर के ऐसे कई क्षेत्र है जहां भारी बर्फबारी की वजह से लोग सड़क,संचार संपर्क से पूरी तरह कट जाते है ऐसे में छोटे बच्चों की शिक्षा दीक्षा प्रभावित होती हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह अभी लाहुल.स्पीति के दौरे से लौटी है और इस क्षेत्र के लोगों ने उनसे इस क्षेत्र में खोले गए किसी भी स्कूल को बंद ना करने का आग्रह उनसे किया हैं। प्रतिभा सिंह ने राज्य सरकार से इन क्षेत्रों में लोगों की भावना के अनुरूप जनहित में किसी भी स्कूल को बंद अथवा ड़ी नोटिफाई ना करने को कहा हैं।
यह भी पढ़े:चौंतड़ा में क्यों बोली प्रतिभा- सुनने में आता है कि जोगिंदरनगर के लोग बिक गए