-
Advertisement
गर्भवती महिला पाई गई Corona Positive, सोलन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर व लेबर रूम Seal
सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Regional Hospital Solan) के ऑपरेशन थिएटर व लेबर रूम को स्वास्थ्य विभाग ने एहतिहातन सील (Seal) कर दिया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए आई एक गर्भवती महिला शिमला में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। इस बाबत जैसे ही जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल की ओटी व लेबर रूम को सील कर सैनिटाइज करवाया जा रहा है। साथ ही इस महिला के संपर्क में आने वाले स्टाफ व अन्य लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है।
यह भी पढे़ं: – Big Breaking: नाहन में आठ वर्षीय बच्ची सहित 10 Corona Positive , जिला में एक्टिव मामले हुए 80
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) जोकि नालागढ़ से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इलाज के लिए आई थी। इलाज के दौरान महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसे शिमला रैफर कर दिया था। शिमला में महिला का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला के शिमला में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग सोलन को मिली तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के कुछ हिस्सों को एहतिहातन सील कर दिया और संपर्क में आए स्टाफ व अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।