-
Advertisement
यहां देखो हिमाचल का विकास…. कुर्सी से बांध कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाई गर्भवती
शिमला। हिमाचल में कभी कांग्रेस (Congress) तो कभी बीजेपी (BJP) की सरकार सत्ता में आईं। लेकिन आज भी विकास के नाम पर कई गांव सड़क सुविधा तक से नहीं जुड़ पाए। इन गांवों की हालत यह है कि यहां पर किसी के बीमार होने पर उसे कंधों पर उठाकर कई घंटें और कई किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। ऐसा की एक मामला बीते रोज का राजधानी शिमला (Shimla) से सामने आया है। यहां शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) के विधानसभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई के एक क्षेत्र का है। यहां कुछ लोग गर्भवती महिला को कुर्सी से बांधकर उबड़ खाबड़ रास्तों से किसी तरह सड़क तक पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एंबुलेंस कर्मियों ने आधे रास्ते उतारी गर्भवती, पेट में 8 माह के शिशु की गई जान
इन लोगों ने करीब 3 से 4 किलोमीटर का पैदल सफर कर गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को सड़क तक पहुंचाया, और फिर वहां से वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की कुड्डू पंचायत के नडाल गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे अस्पताल ले जाना चुनौती बन गया। स्थानीय युवाओं ने गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधने (Tied to a Chair) के बाद कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। इस दौरान इन युवाओं को 3 से 4 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना पड़ा। इसके बाद महिला को वाहन के माध्यम से सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: सीमेंट प्लांट विवाद : गुस्साए ट्रक ऑपरेटरों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
वहीं ग्रामीणों (Villagers) का कहना है कि वह सड़क सुविधा के लिए कई बार प्रशासन और सरकार से गुहार लगा चुके हैंए लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। बताया जा रहा है कि नडाल गांव में करीब 30 घरों की बस्ती है। सड़क सुविधा नहीं होने के कारण यहां के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई घंटे तक का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं इस बारे में जिला परिषद सदस्य सरस्वती नगर कुशल मुंगटा का कहना है कि हम सड़क बनाने के लिए तैयार हैं। लेकिन जंगल होने के कारण सड़क बनाने में दिक्कत आ रही हैं। लोगों की मदद से जल्द सड़क बना दी जाएगी।