-
Advertisement
डिंपल गर्ल चार साल बाद पर्दे पर कर रही है वापसी, एक बार फिर कश्मीरी महिला की भूमिका में आएंगी नजर
नई दिल्ली। हिमाचली गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटने जा रही है। लंबे ब्रेक के बाद प्रीति दानिश रेंजू की फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म की कहानी कश्मीर पर आधारित बताई जा रही है।
अभी भले ही आधिकारिक तौर पर फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है। पर जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग पर काम चालू है। वहीं, फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू की जाएगी। बता दें कि हाल ही में प्रीति जिंटा के घर जुड़वा बच्चों की किलकारियां गूंजी।
यह भी पढ़ें: पूरी दुनिया एक तरफ, कंगना का तर्क एक तरफ: ‘पद्मश्री’ ने फिर दिया जहरीला बयान
वहीं, प्रीति के चाहने वाले अभी उनके मां बनने की खुशियां सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि फैंस को एक और सप्राइज मिल गया। डिंपल गर्ल चार साल बाद एक बार लोगों के दिलों पर राज करने के लिए पर्दे पर वापसी कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रीति कश्नमीर की वादियों में किसी फिल्म की शूटिंग को तैयार हैं।
इससे पहले उन्होंने ‘वीर जारा’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान जन्नत का लुत्फ उठाया था। कहा जा रहा है कि प्रीति की 2-3 फिल्में और हैं, जिन पर काम चल रहा है। इसके अलावा भी वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकती हैं। इससे पहले प्रीति जिंटा को 2018 में ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में देखा गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group