-
Advertisement
सेब से लदे पड़ों को देख उछल पड़ी डिंपल गर्ल, कहा- हिमाचल का सेब सबसे बढ़िया
शिमला। डिंपल गर्ल (Dimple Girl) प्रीति जिंटा बीते दिनों हिमाचल आई हुई थीं। इस दौरान वे कई जगह गईं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने शिमला के प्रसिद्ध हाटकोटी माता मंदिर में माथा टेका था। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की। हालाकि प्रीति वापस जा चुकी है लेकिन वो हिमाचल से जुड़े वीडियो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही है। इस बार प्रीति ने सेब के बागीचों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे हिमाचल के सेबों (himachal apple) को सबसे बढ़िया बता रही हैं।
ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
वीडियो पोस्ट में प्रीति कहती हैं, ‘हिमाचल में मानसून का मौसम है। बारिश में उनके बाल भींग कर उलझ गए हैं। और वे आ गई हैं, अपने परिजन के सेब बगान में। देखिए सेब बगान को। कितना अच्छा लग रहा है। मैंने भी फार्म जीवन जिया। और यहां आते रहूंगी। हिमाचल के सेब सबसे बढ़िया होते हैं। दुनिया में सबसे बढ़िया।’
I’m super stoked & proud of how well everything is maintained in all the farms given the covid situation, shortage of labour etc.I’m also extremely proud of my brother for going completely organic & replanting our orchard with organic apple trees. #Ting #Appleorchards #farmlife
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 24, 2021
आपको बता दें कि प्रीति ने शिमला के कई इलाकों में घूम कर अपने बचपन के दिनों को याद किया। अपनी पिछली पोस्ट में उन्होंने हाटकोटी मंदिर के बारे में लिखा था कि बचपन में वे अक्सर इस मंदिर में दर्शन के आती थीं। उन्हें यहां दर्शन करने पर सुकून मिलता है। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल (social media handle) पर लिखा कि मंदिर पहुंच कर बचपन की यादें ताजा हो गई हैं। वे यहां माता-पिता और दादा-दादी के साथ अक्सर आया करती थी। बता दें कि प्रीति जिंटा का संबंध रोहड़ू के छोटे से गांव करासा से है। प्रीति यहां अपने परिजनों से मिलने आईं थीं।