-
Advertisement
विदेशी ऐप को टक्कर देने की तैयारी,UPI Payment पर सरकार का नया प्लान
UPI Payment: अगर आप भी UPI यूजर्स (UPI Users) हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारत सरकार (Indian Government) की ओर से UPI को लेकर नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। विदेशी ऐप्स को टक्कर देने की प्लानिंग हो रही है। देश का UPI सिस्टम फिनटेक स्टार्टअप पर फोकस करने पर विचार कर रहा है। बीते कुछ सालों में देश में ढेरों ऐप्स ने दस्तक दी है और सरकार UPI इकोसिस्टम को एक नई दिशा देने पर अपना पूरा जोर दे रही है।
एक रिपोर्ट में बताया बताया गया है कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Cred, Flipkart, Fampay और Amazon Pay जैसे ऐप्स के एग्जीक्यूटिव से मिलने वाला प्लान बनाया है। फिलहाल भारत में ज्यादातर लोग गूगल-पे और फोन-पे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब सरकार लोगों का ध्यान इन ऐप्स पर शिफ्ट करना चाहती है, ताकि अन्य कंपनियों का भारत में शेयर मार्केट बढ़ाने पर विचार किया जा सके।
यह भी पढ़े:Paytm App यूज करते हैं तो कर लेना ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार, NPCI की ओर से देश की कंपनियों का शेयर मार्केट (Share Market) बढ़ाने के लिए विचार किया ता रहा है। साथ ही भारत सरकार यह भी प्लानिंग कर रही है कि अन्य कंपनियों का शेयर मार्केट कैसे बढ़ाया जाए। इसके लिए उन्हें कुछ छूट दी जा सकती है ताकि शुरूआत में कंपनियों को मार्केट में पैर जमाने में कोई परेशानी ना हो। अब देखना यही होगा कि आखिर ये सभी ऐप्स कैसे UPI पेमेंट (UPI Payment) को बढ़ावा देते हैं।