-
Advertisement
कोरोना योद्धाओं के लिए दीं सेब की 50 पेटियां
शिमला। बागवान और बीजेपी जिला महासू के महासचिव देवेंद्र श्याम ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram thakur) को कोरोना योद्धाओं और जिला में क्वारंटाइन (Quarantine) पर रखे गए लोगों में वितरित करने के लिए सेब की 50 पेटियां भेंट कीं। सीएम ने कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को वितरित करने के लिए यह पेटियां डीसी शिमला को सौंपी। सीएम जयराम ठाकुर ने देवेंद्र श्याम के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम अन्य लोगों को भी जरूरतमंद की सहायता और कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।