-
Advertisement
हिमाचल: वैलेंटाइन-डे पर प्रेमिका को गुलाब देकर खुश करना हुआ महंगा, घटी डिमांड
शिमला। युवा वर्ग का खास दिन वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) आखिर आ ही गया है। नौजवान इसे लेकर खासे उत्साहित रहते हैं और इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार हिमाचल में लाल गुलाब (Red Rose) की आसमान छू रही कीमतों ने प्रेमी जोड़ों (Lover) की नींद उड़ा दी है। राजधानी शिमला के बाजारों में इस बार गुलाब के साथ साथ अन्य फूलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। गुलाब के दाम बढ़ने का एक कारण कारनेशन और लीली के फूलों की कमी बताई जा रही है। जिस गुलाब की कली को युवा वर्ग ने पिछले साल पर 15 से 30 रुपए में खरीदा था, उसके लिए इस बार 35 से 50 रुपए उन्हें चुकाने होंगे। इससे खासकर वे नौजवान हतोत्साहित हैं, जो वैलेंटाइन-डे पर अपनी प्रेमिका या प्रेमी को गुलाब देकर प्रपोज करने की योजना बना रहे हैं। वहीं फूल कारोबारियों की मानें तो इस बार देशभर के बाजारों में फूलों की किल्लत है। इस वजह से गुलाब की कीमतों में भी उछाल आया है। फूलों (Flower) के रेट अधिक होने की वजह से इनकी मांग भी लगभग आधी रह गई है। इस वजह से शिमला (Shimla) के फूल व्यापारियों ने ऑर्डर भी कम किए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में तिब्बतियों ने मनाया 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को सीधी धमकी
बता दें कि हिमाचल में वैलेंटाइन-डे पर हर साल 75 फीसदी से अधिक फूल बेंगलुरु और दिल्ली से लाया जाता है, जबकि लगभग 25 प्रतिशत फूलों की मांग हिमाचल के किसान पूरी करते हैंए लेकिन इस बार फूल उत्पादक किसानों पर कोरोना की ऐसी मार पड़ी, जिससे अधिकतर किसानों ने फूलों की खेती ही छोड़ दी। जिसके चलते भी फूलों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। शिमला के फूल कारोबारी विनय मित्तल के अनुसार इस बार फूलों की कीमतें दो से तीन गुणा बढ़ी हैं। इस वजह से कम ही फूल ऑर्डर किए हैं। कोरोना काल से पहले वैलेंटाइन-डे पर जितनी फूलों की मांग रहती थी। इस बार उसकी आधी रह गई है।