-
Advertisement
कल से बदल जाएंगे LPG सिलेंडर के दाम, टोल टैक्स में भी होगा इजाफा
कल से नए महीने यानी सितंबर (September) की शुरुआत हो जाएगी। सितंबर के शुरू होते ही कई चीजों में बदलाव हो जाएंगे, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। दरअसल, बैंकिंग, गैस सिलेंडर के दाम, टोल-टैक्स (Toll Tax) और प्रॉपर्टी समेत कई तरह की सेवाओं में बदलाव होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- किसानों को मिलेगा 3 लाख रुपए का फायदा, बस बनवाना होगा ये कार्ड
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में इस बार भी यानी 1 सितंबर को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाएंगे। इसमें इजाफा या फिर कटौती कुछ भी हो सकता है। बता दें कि कल से यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स का इजाफा होने जा रहा है। ऐसे में छोटे वाहन चालकों को प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा और कमर्शियल वाहनों के 52 पैसे ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को भी आज शाम तक अपनी केवाईसी को अपडेट करवाना होगा। अगर कोई भी पीएनबी ग्राहक ऐसा नहीं करता है तो उसे अकाउंट इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। या फिर बैंक द्वारा ग्राहक का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जा सकता है।
इसके अलावा बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में भी कटौती की जाएगी। आईआरडीएआई ने बताया कि कल से पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा। जनरल इंश्योरेंस के नियमों में किए गए बदलाव के बाद ग्राहकों को 30 से 35 फीसदी की जगह अब एजेंट को सिर्फ 20 फीसदी की कमीशन देनी होगी। इससे लोगों का प्रीमियम कम हो जाएगा।