-
Advertisement
कार्यभार संभालते ही किसानों पर मेहरबान हुए पीएम मोदी, देखें क्या फायदा मिलेगा
नेशनल डेस्क। अपने तीसरे कार्यकाल का कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी (PM Narendra Modi) किसानों पर मेहरबान होते दिख रहे हैं। पीएम ने अभी रविवार को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है और आज उन्होंने के दिन बाद किसानों (Farmers) को बड़ी सौगात दे दी है। जिसका फायदा देश के 9.3 करोड़ किसानों को मिलने वाला है। वहीं, हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।
सेवा, सुशासन और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, मोदी 3.O की सरकार…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद PMO पहुँच कर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी किया। इससे देश के 9 करोड़ से अधिक किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।… pic.twitter.com/0zOEmahKI6
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) June 10, 2024
20,000 करोड़ रुपए किसानों को बांटेगी सरकार
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि (PM Kisan NIdhi) की 17वीं किस्त जारी करते हुए अधिकृत फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपए किसानों को बांटने जा रही है। गौर हो, केंद्र सरकार उन किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) योजना चलाती है जो गरीब वर्ग से आते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है ताकि उनकी खेती में मदद हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार हर साल पात्र किसानों को 6 हजार रुपए देती है और इस पैसे को हर चार महीने मं 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दिया जाता है। इस बार अब 17वीं किस्त भी जारी हो चुकी है।