-
Advertisement
छात्रा से प्रधानाचार्य ने की अभद्र भाषा में बात, परिजनों ने किया स्कूल में बवाल
हमीरपुर। हिमाचल सरकार एक तरफ तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के गृह जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा (Senior Secondary School Kathiana) के प्रधानाचार्य के व्यवहार के कारण कई छात्र स्कूल ( School)छोड़ चुके हैं। हाल ये है कि प्रधानाचार्य कई बार स्कूल में अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं और फिर पुलिस थाना में जाकर माफी मांग लेते हैं। लेकिन दो दिन पहले फिर से प्रधानाचार्य ने दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके कारण अभिभावकों ने आज स्कूल में जमकर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन( Protest) किया। हाल ये हुआ कि शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अनिल कौशल (Deputy Director of Education Hamirpur Anil Kaushal)मौके पर पहुंच लोगों को शांत करवाना पड़ा। उन्होंने अभिभावकों प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
परिजनों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा स्वाति ने बताया कि प्रधानाचार्य ने दो दिन पहले उनके साथ अभद्र भाषा (Abusive language) का प्रयोग किया है और उसे फेल करने की धमकी भी दी।वहीं छात्रा की मां ने बताया कि 2 दिन पहले बेटी ने घर में बताया था वो काफी डरी और सहमी थी। जिसके चलते आज वे स्कूल में पहुंचे हैं। लेकिन प्रधानाचार्य स्कूल में उपस्थित नहीं थे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द प्रधानाचार्य (Principal) को निलंबित किया जाए। स्थानीय महिला ने बताया कि उनके बेटे के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया था, जिसके चलते कुछ दिन बेटा परेशान रहा।
शिक्षकों से भी इसी लहजे में पेश आते हैं जनाब
वहीं स्कूल के अध्यापक अशोक कुमार, मोनिका पठानिया और चपरासी बबीता देवी ने बताया कि प्रधानाचार्य अकसर स्कूली छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। यही नहीं शिक्षकों से भी वो इसी लहजे में पेश आते हैं । जिसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दी गई है तथा शिक्षा उपनिदेशक को भी मेल के माध्यम से सूचना दे दी गई है। बीडीसी गुरुदेव सिंह ने बताया कि इससे पहले भी प्रधानाचार्य स्कूल में कई बार बदतमीजी कर चुका है । जिसके चलते कई स्कूली छात्रों ने स्कूल को अलविदा कह दिया है । मौजूदा समय में स्कूल में केवल 70 विद्यार्थी ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन प्रधानाचार्य की वजह से लोग आए दिन अपने बच्चों को स्कूल से निकल रहे हैं । उन्होंने शिक्षा विभाग (Education Department) से मांग की है जल्द से जल्द प्रधानाचार्य का तबादला किया जाए या उन्हें निलंबित किया जाए।
उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगीः अनिल कौशल
शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर स्कूल में पहुंचे हैं और मामले की जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं प्रधानाचार्य द्वारा आज अनुपस्थित रहने के सवाल पर शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन के माध्यम से सीएल लीव भेजी है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उसे अस्वीकृत कर दिया गया है।
-अशोक ऱाणा