-
Advertisement
ऊना में सुबह- सवेरे उठी लपटें, आग की भेंट चढ़ गई प्राइवेट स्कूल की बस
ऊना। जिला के गांव धमांदरी में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। हादसे में बस जल कर राख हो गई। हालांकि घटना में कोई जानी नुक्सान होने की खबर नहीं मिली है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार रात को रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल का ड्राइवर बस को गांव धमांदरी में सड़क किनारे खड़ी करके अपने घर चला गया। गुरुवार सुबह 4 बजे के करीब बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में बस से ऊंची-ऊंची लपटे उठनी शुरू हो गई। आग बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है, लेकिन 10 लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है। गौरतलब है कि निजी स्कूल की है बस पिछले करीब 13 वर्ष से इसी जगह पर पार्क की जा रही है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिली है। बस में आग कैसे लगी, इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से भी जानकारी हासिल की जा रही है।