-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/04/school-fees-1.jpg)
सरकार के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, Message भेज फीस मांग रहे Private School
सुंदरनगर। कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार ने सभी निजी स्कूलों को फीस की मांग ना करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके निजी स्कूल छात्रों के अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से फीस जमा करने के लिए सूचित कर रहे हैं। ऐसे ही कई मामले सुंदरनगर में सामने आ रहे हैं। यहां लॉकडाउन के बाद भी कुछ निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को बच्चों की फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं। सुंदरनगर में कई निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस जमा करवाने के मैसेज भेजे गए हैं। जिससे अभिभावक असमंजस में हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा सभी स्कूलों को आगामी आदेशों तक बच्चों की फीस ना लेने के लिए कहा गया है। लेकिन स्कूलों द्वारा सरकार के इन आदेशों का दरकिनार कर अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: सिविल अस्पताल राजगढ़ में Corona Suspect दाखिल, Nahan भेजने की तैयारी
नाम न छापने की शर्त पर कुछ अभिभावकों ने बताया कि उन्हें बाकायदा मैसेज के माध्यम से बच्चों की कक्षाओं के हिसाब से वार्षिक, मासिक और पंजीकरण फीस की राशि जमा करवाने को कहा गया है। वहीं मामले को लेकर सुंदरनगर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अरूण प्रकाश आर्य ने कहा कि जिला के कुछ निजी स्कूलों द्वारा कर्फ्यू के दौरान फीस लेने के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कर्फ्यू के दौरान बच्चों से फीस ना लेने के निर्देशों के बावजूद अभिभावकों से फीस मांगना गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवेहलना करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। वही जब मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को फीस नहीं लेने सबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई अभिभावकों पर इसके लिए दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।