-
Advertisement

सत्तापक्ष-विपक्ष में देखने को मिल सकती है तपिश-हंगामे के पूरे आसार
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) का आज चौथा दिन है। आज भी सत्तापक्ष और विपक्ष में तपिश देखने को मिल सकती है।चौथे दिन की कार्यवाही गुरुवार को प्रश्नकाल से शुरू हुई। सदन में आज पर्यटन, लोक निर्माण, विधायक निधि, कृषि और वित्तीय स्थिति से जुड़े पूछे जा रहे हैं।
प्रश्नकाल के बाद सीएम सुखविंदर सुक्खू सुक्खू आज 2024-25 की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट टेबल करेंगे। इससे हिमाचल की आर्थिक सेहत का पता चलेगा। प्रदेश में प्रति व्यक्ति कितनी रही और कितनी बड़ी है, विकास कार्य और सैलरी पर कितना खर्च हो रहा है, यह सब रिपोर्ट आने के बाद यह मालूम पड़ेगा।
-राहुल कुमार