-
Advertisement

Governor के Budget अभिभाषण पर जारी रहेगी चर्चा, सत्तापक्ष-विपक्ष में देखने को मिल सकती है तपिश
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में आज भी राज्यपाल (Governor) के बजट अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में तपिश देखने को मिल सकती है। आज शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल सदन में गूंजेंगे। बीते कल भी अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम सुखविंदर सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कई बार आमने-सामने हुए। इससे पहले मंगलवार को ही अनुपूरक बजट पारित किया गया।
विधेयक ध्वनिमत से पारित
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने सदन में अनुपूरक मांगें रखीं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विनियोग विधेयक 2025 को सदन में पेश किया। इसके बाद संबंधित विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सीएम ने चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों की यह पहली और अंतिम किस्त प्रस्तुत की।
-राहुल कुमार