-
Advertisement
म#र्डर मामले में पैरोल से भागा शातिर, पुलिस ने 14 साल बाद किया गिरफ्तार
Hamirpur Police Arrested Proclaimed Prisoner: अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो एक ना एक दिन पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता है। ऐसे ही एक कैदी को हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police)ने पकड़ा है जो पैरोल पर जेल से बाहर आया और अपनी ही मौत की झूठी कहानी रचकर और झूठे दस्तावेज बनाकर 14 साल पुलिस( Police) की आंखों में धूल झोंकता रहा। आखिर कार पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से दबोच ही लिया। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी मनदीप पुत्र विशंभर दास निवासी घुमारवी जिला हमीरपुर को पुलिस ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार ( Arrest) किया है।
सुसाइड नोट लिखकर बस में भागा
मनदीप को मर्डर के एक मामला में हमीरपुर कोर्ट (Hamirpur Court)ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह 2013 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इसी दौरान उसने भोरंज थाना में एक चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया। इसके बाद वर्ष 2017 में जब मनदीप दोबारा पैरोल पर तो उसने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। वह सुसाइड नोट (Suicide note)लिखकर नदी के किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके खुद बस में बैठ कर चला गया। इस के बाद मनदीप ने अपना नकली आधार कार्ड सुनील कुमार के नाम से बनाया और वह जम्मू और पंजाब में घूमता रहा। हमीरपुर कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। हमीरपुर पुलिस के पीओ सेल ने मनदीप को चंडीगढ़ में गिरफ्तार है। इसके बाद उसे हमीरपुर की अदालत ने पेश किया गया है, जहां पर पुलिस रिमांड दिया गया है।
अशोक राणा