-
Advertisement
हिमाचल: गुरू शिष्या का रिश्ता तार-तार, सीयू के प्रोफेसर ने छात्रा को भेजे प्रेम भरे मैसेज
धर्मशाला। हिमाचल में एक बार फिर गुरू शिष्या का रिश्ता तार-तार हुआ है। एक कॉलेज प्रोफेसर ने अपने ही कॉलेज की छात्रा को प्रेम भरे मैसेज भेजे। जिसका खुलासा छात्रा ने शिकायत करते हुए किया है। मामला हिमाचल के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला (Central University Dharamshala) से सामने आया है। यहां एक छात्रा (Student) ने अपने ही कॉलेज के एक प्रोफेसर (Professor ) पर गलत मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। युवती के इस खुलासे के बाद विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं छात्रा के पक्ष में अब विद्यार्थी परिषद भी आ गई है। वहीं इस मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद ने बैठक कर विवि प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करने को लेकर रणनीति बनाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल दो साल की मासूम के साथ दरिंदे ने की दरिंदगी, नाले के पास मिली बेहोश
बताया जा रहा है कि सीयू के एमबीए विभाग (MBA Department) के एक प्रोफेसर ने एक छात्रा को वाट्सएप में कुछ संदिग्ध मैसेज भेजे। इस प्रोफेसर ने छात्रा को प्यार भरे मैसेज (Love Messages) भेजे थे। छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर पिछले कई दिनों से ऐसा कर रहा था। इसको लेकर छात्रा ने अपने स्वजनों को बताया। उसके बाद परिजनों के साथ आई छात्रा ने विभाग को इस संबंध में शिकायत की है। वहीं छात्रा की शिकायत के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने धौलाधार परिसर दो में धरना प्रदर्शन (Protest) किया। जिसके चलते एमबीए विभाग के प्रमुखों और स्टाफ ने शिकायतकर्ता और आरोपित को आमने सामने बुलाकर बैठक की। छात्रा ने बैठक में भी प्रोफेसर की ओर से भेज गए संदेश दिखाए। बताया जा रहा है कि छात्रा की शिकायत पर विभाग ने प्रोफेसर के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।