-
Advertisement
आशा वर्करों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी जयराम सरकार
शिमला। हिमाचल सरकार ने आशा वर्करों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जल्द भेजेगी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सदन को दी। मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि आशा वर्करों को बढ़ा हुआ मानदेय और कोरोना काल का विशेष इंसेंटिव भी जल्द जारी किया जाएगा। सीपीएम विधायक राकेश सिंघा और बीजेपी विधायक अरुण कुमार के संयुक्त सवाल के जवाब में कही। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग को 24 करोड़ रुपए की राशि मिली है। सीएम जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इनके मानदेय में 750 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा की है, उसे भी जारी किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से हिमाचल की 7964 वर्करों को फायदा होगा। साथ ही कोरोना काल में 1500 रुपए इंसेंटिव की राशि भी जल्द जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इस इंस्पेक्टर को मिला होम मिनिस्टर मेडल, दुष्कर्म पीड़िता को दिलाया था इंसाफ