-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 :कंगना को काले झंडे दिखाना पड़ा भारी,FIR दर्ज-अमित शाह आएंगे-Video
Kangana Ranaut Black Flag Kaza Case : मंडी संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट (BJP candidate from Mandi parliamentary) कंगना रनौत को सोमवार को स्पीति के काजा में काले झंडे (Black Flags) दिखाकर उनका विरोध दर्ज किया गया था,बीजेपी ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी,उसी आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में (Congress Party) कांग्रेस पार्टी को नोटिस भी जारी कर दिया है।
जयराम ने कहा था,पथराव किया,लेकिन नहीं मिले साक्ष्य
कंगना (Kangana Ranaut) सोमवार को लाहुल-स्पीति के काजा (Kaza in Lahaul-Spiti) में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं थीं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना गो बैक के नारे लगाए थे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) जयराम ठाकुर और लाहुल-स्पीति से बीजेपी कैंडिडेट रवि ठाकुर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किया जिससे उनके कार्यकर्ताओं को चोटें पहुंचीं। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में पथराव को लेकर किसी तरह के साक्ष्य उपलब्ध ना होने की बात कही गई है।
धर्मशाला-अंब में 27 को रैलियां करेंगे अमित शाह
बीजेपी लीगल सेल की ओर से इस मामले में शिमला में चुनाव आयोग (Election Commission) को शिकायत करने के बाद पुलिस के पास शिकायत पहुंची। पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 27 मई को हिमाचल प्रदेश आएंगे। अमित शाह की दो रैली फाइनल हो गई हैं। एक रैली कांगड़ा के धर्मशाला (Dharamshala in Kangra) और दूसरी रैली ऊना जिला के अंब में रखी गई है।