-
Advertisement
अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने Columbus की प्रतिमा उखाड़ी; London में हटाई गई रॉबर्ट मिलिगन की मूर्ति
नई दिल्ली। अमेरिका (US) में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ शुरू हुआ विरोध अब मूर्ति तोड़ो अभियान का रूप ले चुका है। 2 जून की रात को वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने 16 सितंबर 2000 को लगाई गई महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की मूर्ती को तोड़ने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को इतालवी खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस की प्रतिमा तोड़ दी। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के रिचमॉन्ड शहर में प्रदर्शनकारियों ने क्रिस्टोफर कोलंबस (Christopher Columbus) की प्रतिमा तोड़ दी, उसमें आग लगा दी और फिर उसे एक नदी में फेंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रतिमा (Statue) उखाड़ने के बाद वहां स्प्रे से ‘कोलंबस नरसंहार का प्रतीक’ लिखा और साथ में ‘नस्लवाद, आप बिलकुल भी याद नहीं आएंगे’ नारे वाले पोस्टर भी वहां रख दिए गए।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : Shopian में आज फिर सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, 4 दिन में 12 किए ढेर
18वीं सदी में गुलामों की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यापारी की मूर्ति हटाई गई
वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लंदन में शहर के प्रशासन ने 18वीं सदी के दास व्यापारी रॉबर्ट मिलिगन की मूर्ति को हटा दिया है। बतौर प्रशासन, म्यूज़ियम ऑफ लंदन डॉकलैंड्स के बाहर लगी मूर्ति स्थानीय समुदाय को अब स्वीकार्य नहीं है। ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन के दौरान ब्रिस्टल से दास व्यापारी एडवर्ड कोलस्टोन की मूर्ति हटाने के बाद यह कदम उठाया गया है। बता दें कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए ब्रिस्टल में एडवर्ड कोल्सटन नाम के ऐसे ही एक स्लेव ट्रेडर की प्रतिमा गिरा दी थी। वहीं पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल की प्रतिमा के साथ भी कुछ समय पहले तोड़फोड़ की गई थी। अमेरिका में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद लंदन में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जिस म्यूजियम के बाहर से ये प्रतिमा हटाई गई है, वह म्यूजियम ऑफ लंदन डॉकलैंड का है। द कनाल और रिवर ट्रस्ट ने कहा कि केनरी के लंदन बोरो ऑफ टावर के साथ मिलकर उन्होंने रॉबर्ट मिलिगन का यह स्टेच्यू हटवाया है।