- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने चीनी मोबाइल ऐप्स के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पॉपुलर मोबाइल गेम पबजी (PUBG) समेत कुल 117 ऐप्स पर बैन (Ban) लगा दिया था। पबजी पर बैन लगने के बाद जहां भारतीय गेमिंग सोसाइटी में हड़कंप मचा गया था, वहीं पबजी के दीवानों के लिए भी यह काफी दिल दुखाने वाली खबर थी। लेकिन पबजी मोबाइल गेम के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि पबजी मोबाइल की जल्द ही भारत में वापसी हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार पबजी कॉर्पोरेशन ने चीन के टेनसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कि पबजी मूल रूप से दक्षिण कोरिया में डिवेलप किया गया गेम है। इस गेम के मोबाइल वर्जन की फ्रेंचाइजी चीन Tencent Games ने ले रखी है। अब भारत में चाइनीज ऐप्स के बैन होने के बाद पबजी की पेरेंट कंपनी ने भारत में पबजी के ऑपरेशंस अपने हाथ में लेने का फैसला किया है और भारत में टेनसेंट गेम्स की फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा सस्पेंड कर दी गई है।
अब टेनसेंट गेम्स से नाता तोड़ने के बाद अब पबजी की सीड कंपनी भारत में पबजी से जुड़े ऑपरेशंस को अंजाम देगी। इसका मतलब यह भी है कि भारत में पबजी मोबाइल पर लगा बैन जल्द ही हटाया जा सकता है। यह पहली बार नहीं था जब सरकार ने चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है। इससे पहले कंपनी 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। सरकार ने ऐप्स पर बैन लगाने वाले आदेश में बताया है कि इन ऐप्स की ओर से कलेक्ट और शेयर किया जा रहा डेटा, यूजर्स के साथ-साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था।
- Advertisement -