-
Advertisement
![Kangana Ranaut](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/Kangana-Ranaut-8.jpg)
बड़ी बहन है सम्मान करता हूं- बेटी सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं होती, आपदा में कहां थी
Kangana Ranaut:शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ( Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने एक बार फिर मंडी से कंगना रनौत ( Kangana Ranaut)की उम्मीदवारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कंगना रनौत हमारी बड़ी बहन हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन चुनाव में उनसे यह पूछा जाएगा कि सदी की सबसे बड़ी आपदा के दौरान वे कहां थीं? क्या वे एक भी बार प्रभावितों से मुलाकात करने के लिए आई थीं? बेटी सिर्फ चुनाव(Election) के वक्त की ही बेटी नहीं होती। कंगना रनौत को इन बातों का जवाब देना होगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार( Himachal Govt) ने आपदा के दौरान बेहतरीन काम करके दिखाया। केंद्र सरकार से राज्य सरकार को कोई सहयोग नहीं मिला। बावजूद इसके राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया
बीजेपी वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है
शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ( BJP)एक वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है। कोई भी नेता जब बीजेपी में शामिल हो जाता है, तब वह पूरी तरीके से साफ छवि वाला बन जाता है। अगले ही दिन उसके सभी केस भी खत्म कर दिए जाते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस( Congress) पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट के साथ सभी छह उपचुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वाली है।