- Advertisement -
भारत में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी नहीं है, आपने भी कई बार लोगों पान खाने के बाद दीवारों या सड़कों पर थूकते देखा ही होगा। मगर दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहां इधर-उधर थूकने पर सख्त पाबंदी है और ऐसा करने पर जुर्माने का प्रावधान है। जितना बड़ा जुर्म, उतनी बड़ी सजा का नियम दुनिया भर में है, लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां अगर आपने गलती से भी च्युइंग गम थूक (Spit) दिया तो आपको 36 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ेगा।
क्या आपको ये सजा जुर्म (Crime) के हिसाब से कुछ ज्यादा नहीं लगी? मगर थाईलैंड में इस जुर्म के लिए लोगों को 400 पाउंड (Pound) का जुर्माना चुकाना पड़ता है। थाइलैंड (Thailand) में अगर किसी ने शाही परिवार का अपमान किया तो इसके लिए भी गंभीर सजा (Punishment) का प्रावधान है। शाही परिवार के किसी भी सदस्य को ठेस पहुंचाने पर व्यक्ति को 15 साल तक जेल (Jail) की सजा काटनी पड़ सकती है। छोटे-छोटे जुर्म पर संगीन सजा के प्रावधानों की वजह से देश में हरकोई क्राइम करने से पहले कई बार सोचता है।
- Advertisement -