-
Advertisement
#Himachal में शोघी बैरियर पर 7 किलो चांदी व कैश के साथ पकड़ा Punjab का कारोबारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश( #Himachal_Pradesh) के चार जिलों में इस समय रात आठ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है लिहाजा ऐसे में हर आने-जाने वालों पर पुलिस की नजर बराबर बनी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला से सटे शोघी बैरियर( Shoghi barrier) पर पुलिस ने पंजाब( Punjab) के रहने वाले एक शख्स से 11 लाख 60 रुपये कैश और करीब 7 किलो चांदी बरामद किया गया। व्यक्ति सामान का कोई बिल पेश नहीं कर पाया लिहाजा आबकारी विभाग ( Excise Department)ने 93 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।
यह भी पढ़ें :- Solan: स्कूटी पर जा रहा था नेपाली, चेक किया तो मिली तीन किलो से ज्यादा अफीम; Arrest
जानकारी के अनुसार मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी गली नंबर-2, सेवक नगर,ढोलवाल, लुधियाना, पंजाब अपनी गाड़ी (पीबी 91 एफ 3003) से शिमला से पंजाब की ओर जा रहा था। रात्रि कर्फ्यू के चलते शुक्रवार देर रात को शोघी बैरियर पर पुलिस के विशेष जांच दल ने इसकी गाड़ी को रोका। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से कैश और चांदी बरामद किया गया। चांदी को का जब वजन किया तो वह 6.954 ग्राम निकला। अवैध तस्करी की आशंका, कैश और सामान को देखते हुए आबकारी एवं कराधान और आयकर विभाग को सूचना दी गई। दोनों विभागों के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मोहित सामान का कोई बिल पेश नहीं कर पाया लिहाजा आबकारी विभाग ने इस पर 93 हजार रुपए जुर्माना ठोका। एसपी मोहित चावला ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर इतना कैश और चांदी इसके पास कहां से आया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने अपनी पहचान चांदी के कारोबारी के रूप में दी है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel