-
Advertisement
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने शहीद जवान गज्जन सिंह की अर्थी को दिया कंधा
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने बुधवार को 26 वर्षीय शहीद सिपाही गज्जन सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनकी अर्थी को कंधा दिया। शहीद का अंतिम संस्कार रोपड़ जिले के नूरपुर बेदी में उनके पैतृक गांव पचरंडा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष के.पी. सिंह के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और ‘अरदास’ में भाग लिया। सिपाही गज्जन सिंह 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर की चिता जलाए जाते समय सीएम चन्नी शहीद के भतीजे और उनके पिता के साथ खड़े रहे।
शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी सहानुभूति साझा करते हुए सीएम ने कहा कि गज्जन सिंह का अभूतपूर्व बलिदान उनके साथी सैनिकों को देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।
Paid condolences to Sepoy Gajjan Singh's family members at his village Pachrande in Nurpur Bedi, District Ropar, who sacrificed his life at the Poonch area of J&K while protecting the nation. pic.twitter.com/HUl6q1tncS
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) October 13, 2021
सिपाही गज्जन सिंह नौ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। आठ महीने पहले, फरवरी में उनकी शादी हुई थी। उन दिनों शादी की पोशाक में किसान संघ का झंडा पकड़े उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुई थी। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी हरप्रीत कौर और माता-पिता चरण सिंह व मलकीत कौर हैं।