-
Advertisement
#Punjab : पंजाब कांग्रेस नेता ने कहा, किसान आंदोलन में घुस चुके हैं खालिस्तानी देशद्रोही
हिसार। किसान आंदोलन (Farmers Protest) को बदनाम करने की साजिश लगातार रची जा रही है। ऐसा किसान संगठनों और विपक्ष का आरोप है। इस बीच अब कांग्रेस नेता ने एक बड़ा बयान दिया है। पंजाब के कांग्रेस (Punjab Congress) नेता गुरसिमरन सिंह (Gursimran Singh) ने कहा है कि किसान आंदोलन में खालिस्तानी (Khalistan) भी घुस चुके हैं। गुरसिमरन सिंह का कहना है कि ऐस देशद्रोहियों (Traitors) की पहचान कर उन्हें खदेड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल कांग्रेस पहुंची राजभवन, किया घेराव
लुधियाना के रहने वाले गुरसिमरन सिंह आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के किसान सेल के ज्वाइंट कोआर्डिनेटर हैं। हाल ही में स्पेशल टास्क फोर्स ने गरसिमरन की हत्या की साजिश रचने के आरोप में आतंकी सगंठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया था। लुधियान के ही रहने वाले तेज प्रकाश और आकाशदीप को 23 दिसंबर को एसटीएफ ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में दबोचा था।
अब गुरसिमरन सिंह आतंकियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ का धन्यवाद करने पहुंचे थे। उन्होंने एसटीएम के समक्ष अपने बयान भी दर्ज करवाए हैं। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया कि किसान आंदोलन के बीच खालिस्तान से जुड़े देशद्रोही घुस आए हैं। ऐसे में किसानों को ऐसे देशद्रोहियों की पहचान कर उन्हें बाहर खदेड़ देना चाहिए।