- Advertisement -
करसोग। जिला मंडी के करसोग ( Karsog) में पंजाब के पूर्व डीजीपी( Former DGP of Punjab ) के फार्म हाउस में आग लग गई। इस घटना में छह कमरों वाला मकान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंची करसोग पुलिस( karsog Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार करसोग में चिंडी के समीप बखरास गांव में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी सरबजीत सिंह( Retired DGP Sarabjit Singh) के फार्महाउस पर शनिवार देर रात आग लग गई। इन दिनों सरबजीत सिंह के परिवार के सदस्य इस फार्म हाउस ( Farm House) पर छुट्टियां मनाने आए हुए हैं। जिस समय आग लगी उस समय वे सभी घर का बाहर बैठे थे और अंदर से आग भड़क गई। देखते ही देखते छह बेडरूम वाला मकान जल कर राख हो गया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फार्म हाउस की ओर जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैली। आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
- Advertisement -