-
Advertisement
Punjab सरकार ने निर्माण मजदूरों की बेटियों की शादी का शगुन बढ़ाया, अब मिलेंगे 51 हजार
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Capt. Amarinder Singh) ने एक और ऐलान किया है। अमरिंदर सिंह ने निर्माण मजदूरों (Construction Workers) की बेटियों के विवाह पर दी जाने वाली शगुन राशि (Shagun) में बढ़ोतरी की है। इसमें 20 हजार रुपये की बढ़ोतर की गई है। पहले निर्माण मजदूरों की बेटियों को शादी के दौरान शगुन के तौर पर सरकार की ओर से 31 हजार रुपये की राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 51 हजार रुपये कर दिया है। इसके पंजाब सरकार ने निर्माण मजदूरों या उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने पर 1500 रुपये की आर्थिक मदद देने की मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें: #DeshKiBeti: उत्तराखंड की सीएम बनी सृष्टि गोस्वामी, आज करेगी ये काम
आपको बता दें कि दो दिन पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया था कि किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकार की ओर से नौकरी भी दी जाएगी। ऐसे में अब पंजाब सरकार ने एक और फैसला लेते हुए निर्माण मजदूरों को बड़ी राहत दी है।
भवन एवं अन्य निर्माण कामगारों (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इसकी अध्यक्षता सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ही कर रहे थे। इसके अलावा फार्मास्युटिकल या पैरा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले लड़कों का सालाना वजीफा भी बढ़ाया गया है। इस वजीफे को 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये और लड़कियों के वजीफा 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा लड़कों के हॉस्टल वजीफा को भी बढ़ाया गया है। इसे 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये और लड़कियों के वजीफा को 45 हजार से बढ़ाकर 55 हजार किया गया है।