-
Advertisement
![bhagwant-mann](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/02/bhagwant-mann-1.jpg)
Kisan Andolan में जान गंवाने वाले शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ देगी मान सरकार
Farmers Protest: किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह (CM Bhagwant Mann) मान ने कहा है कि वह किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसान शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और उसकी बहन को सरकारी नौकरी (Government Job) देंगे।
पंजाब सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर ये एलान किया है। सीएम ने लिखा है कि ‘खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह (Shubhkaran Singh) के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी..दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी..फर्ज निभा रहे हैं’
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..फर्ज निभा रहे हैं…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 23, 2024
आपको बता दें कि MSP समेत पंजाब-हरियाणा (Punjab-Hariyana) के किसान पिछले करीब 10 दिनों से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के साथ पांच बार किसानी की वार्ता हो चुकी है लेकिन बात नहीं बन पाई। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। इसी बीच हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दावा किया है कि बुधवार को पुलिस के साथ किसानों की खनौरी बॉर्डर पर झाड़प के वक्त 21 साल के किसान युवा की मौत हो गई, जिसके बाद से किसान बुरी तरह से भड़के हुए हैं। जान गंवाने वाले युवा किसान का नाम शुभकरण सिंह है।
-नेशनल डेस्क