-
Advertisement
Punjab: मोस्ट वांटेड तस्कर रंजीत उर्फ चीता गिरफ्तार, हिज्बुल मुजाहिद्दीन से हैं संबंध
सिरसा। अमृतसर पुलिस, एनआईए और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए एक बड़े ड्रग तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता (Ranjit alias Cheetah) को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर (smuggler) को गिरफ्तार करने में तीन एजेंसियों ने मिलकर काम किया है। ज्वाइंट टीम ने शनिवार सुबह सिरसा के बेगू रोड स्थित एक घर में रेड मारी। जहां स्थित घर से देश के बड़े नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता व उसके भाई गगन को पकड़ा गया है। पंजाब (Punjab) के अटारी बॉर्डर पर जून 2019 में 532 किलोग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को सदर थाने में ले गई है, जहां आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया Airtel और Vodafone से सस्ता प्लान; रोजाना मिलेगा 2GB डेटा
पुलिस ने मामले की बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रणजीत उर्फ चीता पंजाब के अटारी बॉर्डर के पास जून 2019 में 532 किलोग्राम हेरोइन तस्करी के एक मामले में एनआईए और पंजाब पुलिस को वॉन्टेड था। इसके अलावा उसके ऊपर पंजाब के विभिन्न थानों में ड्रग तस्करी सहित अन्य धाराओं में लगभग दस मामले दर्ज हैं। रणजीत के आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) से भी संबंध हैं। पुलिस के मुताबिक ये तस्कर पिछले 8 महीने से हरियाणा के सिरसा के बेगू रोड स्थित एक घर में छिपे हुए थे। जम्मू कश्मीर और पंजाब से हिजबुल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमृतसर के रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, वो भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है।
बता दें कि 29 जुलाई 2019 को कस्टम ने पाकिस्तान के रास्ते आए नमक की खेप से 532 किलो हेरोइन तथा 52 किलो अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया था। यह नमक आया अफगानिस्तान से था, हेरोइन को बोरियों में छिपाया गया था। नमक की यह कन्साइनमेंट अमृतसर के एक व्यापारी ने मंगवाई थी। इंटरनेशनल मार्केट में पकड़ी हेरोइन की कीमत 2700 करोड़ रूपए आंकी गई थी। यह खेप आज तक देश में पकड़ी गई हेरोइन की तमाम खेप में से सबसे बड़ी थी।