-
Advertisement
पंजाब रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर, ट्रक यूनियन अड्डा इंचार्ज की मौत
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली NH कुल्लू के नांगा बाग के पास पंजाब रोडवेज की बस (Punjab Roadways Bus) ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार चालक (Car Driver) की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक की पहचान टहल सिंह, ट्रक यूनियन अड्डा इंचार्ज (Truck Union Adda Incharge) के रूप में हुई है। हादसा सोमवार देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि बस की तेज रफ्तार के चलते यह हादसा पेश आया है।
पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है और पंजाब निवासी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने की है। साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।