-
Advertisement
हिमाचल टैक्सी यूनियन की अपील पर सीमा सील करने की धमकी वापस
शिमला। हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन (Himachal Taxi Operator Union) के आग्रह पर पंजाब (Punjab) के टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन ने बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ राज्य की सीमा को 15 अक्टूबर से सील (Border Seal) करने की धमकी वापस ले ली है।
बुधवार को अमृतसर में आजाद टैक्सी यूनियन और हिमाचली टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक में इस पर सहमति बनी। हिमाचल की यूनियन ने आग्रह किया कि आगामी दशहरा पर्व (Dussehra Festival) को देखते हुए पंजाब वाले उनका साथ दें। पर्यटन से जुड़ी हुई हिमाचल की सभी यूनियनें प्रदेश सरकार से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों (Tax On Tourist Vehicles From Outer States) पर बढ़ाए टैक्स के निर्णय को वापस लेने का आग्रह करेगी। पंजाब की यूनियनों ने 15 अक्टूबर को हिमाचल सीमा पर चक्का जाम करने का ऐलान किया था। हिमाचल सरकार की ओर पर्यटक वाहनों के बढ़ाए गए टैक्स से बाहरी राज्यों के ऑपरेटर और चालक नाराज हैं।
पर्यटन कारोबारियों में चिंता
अब हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सुक्खू सरकार से बढ़ाए टैक्स को वापस लेने का आग्रह करेगा। पहले ही प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल को भारी नुकसान पहुंचाया है। हिमाचल के पर्यटन कारोबारी हताश और निराश हैं। अगर हिमाचल सरकार अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो पंजाब वाले सीमा सील करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल सीएम से भी मिलेगा और बढ़ाए गए टैक्स के निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाएगा।