- Advertisement -
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा (Bathinda) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित हमीरगढ़ गांव में एक विधुर शख्स ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर ख़ुदकुशी (Suicide) कर ली। बताया गया कि उसकी पत्नी की दो महीने पहले कैंसर के चलते मौत हो गई थी, जिसे लेकर वह निराश था। आरोपी की पहचान बेअंत सिंह के रूप में हुई है। उसकी उम्र 35 साल थी। उसके तीन बच्चे एक से छह साल के बीच के थे। घटना का पता चलने पर गांव वालों ने घर का दरवाजा तोड़ा और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले का पता चलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उसके दो छोटे बच्चों के शव वहां खड़े एक पलंग से लटके मिले, जबकि एक बच्चे का शव पंखे से लटका था।
घटना स्थल से आठ पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मृतक ने आत्महत्या से पहले शायरी के अंदाज में सुसाइड नोट लिखा है, इसमें उसने अपनी पत्नी की मौत पर खुद को पागल करार देते हुए कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसने जो वादे किए वह पूरे नहीं कर सका, क्योंकि पत्नी उसे छोड़कर परमात्मा के चरणों में चली गई है और अब वह भी उसके पास अपने बच्चों समेत जा रहा है। मृतक द्वारा इस लिखे गए इस सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, जबकि अपनी पूरी जिंदगी की कमाई व मकान सामान आदि बेचकर उसे गांव के गुरुद्वारा में दान करने की अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की है।
मृतक शख्स मोटर चालित रिक्शा से सामान की ढुलाई कर आजीविका कमाता था। पत्नी की मौत के बाद तीनों बच्चों के पालन पोषण करने की जिम्मेदारी आने के कारण वह काम नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते वह मानसिक परेशान भी रहने लगा था। शायद इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया हैं। गांव वालों का कहना है कि मृतक बेअंत सिंह मेहनती व अनखी टाइप का व्यक्ति था। उसने कभी भी गांव के किसी भी व्यक्ति से एक रुपए उधार तक नहीं लिए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा फूल पहुंचा दिया है।
- Advertisement -