-
Advertisement
मलेशिया मास्टर्स : सिंधु, एस प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में पहुंचे, सायना हुईं बाहर
क्वालालंपुर। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु, बी साई प्रणीत और पारुपल्ली कश्यप बुधवार को यहां मलेशिया मास्टर्स 2022 के दूसरे दौर में पहुंच गए, जबकि हमवतन साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने आशियाता एरिना में 56 मिनट तक चले मैच में चीन की ही बिंग जिओ को 21-13, 17-21, 21-15 से हराकर महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। सिंधु की 19 मैचों में दुनिया की नौवें नंबर की हे बिंग जिओ पर यह नौवीं जीत थी। पीवी सिंधु ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के लिए जिओ को भी हराया था। दूसरे दौर में भारतीय शटलर का सामना दुनिया की 47वें नंबर की इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वदार्नी और विश्व की कांस्य पदक विजेता चीन की झांग यी मान के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
यह भी पढ़ें:रूट व बेयरस्टो की शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट चटाई धूल
हालांकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना दक्षिण कोरिया की किम गा यून से 21-16, 17-21, 14-21 से हार गईं। 32 वर्षीय शटलर ने पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट से भी पहले दौर में बाहर हो गई थीं। इस बीच, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने 20वें स्थान पर रहे, उन्होंने पूर्व पैन अमेरिकी चैंपियन ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को 21-8, 21-9 से हराया। दूसरी ओर, पी. कश्यप स्थानीय पसंदीदा टॉमी सुगियार्तो को 16-21, 21-16, 21-16 से हराने के लिए एक गेम की हार से वापस आए।हालांकि, दुनिया के 30वें नंबर के समीर वर्मा दुनिया के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से 21-10, 12-21, 14-21 से हारकर जल्दी बाहर हो गए।बाद में दिन में, एच.एस. प्रणय और एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…