-
Advertisement
विक्रमादित्य ने बनाया प्लान -ऐसे मिलेगी शिमला के सर्कुलर रोड पर जाम से निजात
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जाम आम हो चुका है। बाहर से आने वाले पर्य़टक तो इस समस्या से दो चार होते ही है। स्थानीय लोग , स्कूल जाने वाले बच्चे और कर्मी भी जाम से जूझते देखते जाते हैं। कई बार एसपी शिमला ने खुक सड़क पर उतर कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला है। अब शहर (Shimla Smart City) को जाम की समस्या से निजात दिलाने के मकसद से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क को चौड़ा करने, इसके लिए जरूरत पड़ी तो जमीन अधिग्रहण करने और पार्किंग की समस्या को सुलझाने के अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है जो पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगी।
पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेज़ी लाई जाएगी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला प्रशासनिक और पॉलिटिकल पर्यटन शहर है। शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है जिसे कम करने के लिए सरकार प्लान बना रही है। सर्कुलर रोड (Circular Road) को जहां से चौड़ा करने की जरुरत है, वहां से सड़क को चौड़ा किया जायेगा। इसके लिए जमीन को एक्वायर करने की भी जरुरत होगी तो वह भी किया जायेगा। इसके अलावा पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेज़ी लाई जाएगी। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शिमला में रोपवे (Shimla Roreway) का निर्माण भी होना है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़े:रिकॉर्ड अवधि में पूरा हुआ बेली ब्रिज: विक्रमादित्य सिंह