-
Advertisement
Qatar// Zakir Naik// FIFA World Cup Match 2022// Islamic Research Foundation
कतर में शानदार फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। पहले मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा भी दिया। इस मैच में इस्लामिक स्पीकर जाकिर नाइक को कतर ने फीफा वर्ल्ड कप मैच 2022 में धार्मिक प्रवचन देने के लिए आमंत्रित किया है। भारत ने इन्हें वर्ष 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन कर दिया था। इस पर धार्मिक समूह के अनुयायियों को विभिन्न धार्मिक समुदायों और समूहों के बीच दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना की भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने और सहायता करने का आरोप था गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आईआरएफ को एक गैरकानूनी संघ घोषित किया और इसे पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।