-
Advertisement
इंटरव्यू में हमेशा पूछा जाता है ये सवाल, पहले ही कर लें तैयारी
नौकरी करने की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति को कभी ना कभी इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है। हर कोई इंटरव्यू पर जाने से पहले कड़ी मेहनत करता है और पूरी कोशिश करके इंटरव्यू (Interview) क्रैक करने की कोशिश करता है। इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन एक सवाल ऐसा है जो हर इंटरव्यू में जरूर पूछा जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी इंटरव्यू को पास कर सकते हैं
यह भी पढ़ें- ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, नहीं भूलेगा याद किया हुआ कुछ, अच्छे अंक से होंगे पास
बता दें कि हर इंटरव्यू में अभ्यर्थी से उसकी स्किल्स (Skills) के बारे में जरूर पूछा जाता है। ऐसे में किसी भी इंटरव्यू में प्रभाव डालना बेहद जरूरी है। इसके अलावा कई इंटरव्यू में कई सवाल पर्सनालिटी डेवलपमेंट को लेकर पूछे जाते हैं।
ऐसे सवाल पूछने के पीछे इंटरव्यू लेने वाले का मकसद होता है कि आप वर्क एनवायरनमेंट में ढल सकते हैं या नहीं। ऐसे सवालों के बेसिस पर ही इंटरव्यू लेने वाला आपको जज करता है।
ध्यान रहे कि इंटरव्यू में हमेशा अपनी खासियत, स्ट्रैंथ और वीकनेस के बारे में बताएं। इसके अलावा अपनी हार्ड स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स के बारे में भी बताएं। ऐसा करने से कंपनी को आपकी स्किल्स और पर्सनालिटी के बारे में अच्छे से पता चल पाएगा।
कम्युनिकेशन स्किल हर फील्ड में जरूरी होता है। इसमें मौखिक और लिखित संचार, और सुनना शामिल है। इसका मतलब है कि हमें स्पष्ट, संक्षिप्त और केंद्रित होना चाहिए। दर्शकों के लिए अपना संदेश तैयार करने और दूसरों के विचारों को सुनने में सक्षम होना चाहिए।