-
Advertisement
आर अश्विन ने तोड़ा अकरम का रिकॉर्ड, भज्जी से आगे निकलने के लिए चाहिए सिर्फ दो विकेट
नई दिल्ली। भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रच दिया। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 415वां विकेट झटका। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के कुल 416 विकेट हो गए हैं। वे पूर्व भारतीय गेंदबाज हरबजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 2 विकेट दूर हैं।
दाएं हाथ के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करियर में 417 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि अश्विन यह कमाल सिर्फ 80 मैचों में कर दिखाया है। अश्विन ने 80 मैच में 416 विकेट अपने नाम किए, इसमें उन्होंने 24.63 की औसत से तीस बार 5 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: अच्छे भले तो खेल रहे थे, ये कैसे आउट हो गए धनंजय डी सिल्वा, देखें वीडियो
जबकि एक मैच में 7 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वे भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वालों में चौथे नबंर पर आ गए हैं। 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले पहले, 434 विकेट के साथ कपिल देव दूसरे , 417 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे और 416 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर काबिज हैं।
वहीं, टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू होते ही पहला झटका लगा। ओपनर शुभमन गिल महज एक रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने उन्हें बोल्ड किया। जबिक न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई।