-
Advertisement
जब हम किसी प्रेम कहानी को देखते हैं तो घर जैसा महसूस होता हैः राधिका मदान
नई दिल्ली। राधिका मदान अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘शिद्दत‘ की रिलीज के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने कहा कि एक प्रेम कहानी को सार्वभौमिक रूप से लोकप्रिय शैली क्या बनाती है। राधिका ने एक स्पष्ट बातचीत में आईएएनएस से कहा, “कहीं न कहीं हम प्यार से प्यार करते हैं और यही वह चीज है जिससे हम सभी जुड़ते हैं और हम सभी अपने जीवन में चाहते हैं। हम अपना काम इसलिए करते हैं क्योंकि हमें उसमें प्यार मिल रहा है।”
यह भी पढ़ें:अपनी लव लाइफ पर बोली राधिका मदान, मैं कभी किश्तों में प्यार नहीं करती
26 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे कहा कि हर पहलू में प्यार होता है और मुझे लगता है कि यही हमारे दिलों में बसता है। इसलिए जब हम एक प्रेम कहानी देखते हैं तो घर जैसा लगता है और यही कारण है कि लोग इसके प्रति आकर्षित होते हैं। ‘शिद्दत’ में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी भी हैं। यह 1 अक्टूबर से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page