-
Advertisement
सुजानपुर के स्कूल में रैगिंग: सीनियर छात्रों पर गलत हरकतें करने के आरोप, पुलिस के पास पहुंचा मामला
Ragging in Sujanpur School: हमीरपुर के तहत सुजानपुर के प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले एक जूनियर छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग किए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं रैगिंग के अलावा छह सीनियर छात्रों पर शारीरिक रूप से जूनियर के साथ गलत हरकतें करने के भी आरोप लगे हैं। हालांकि छात्र को पिछले काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन विद्यालय के बाहर मामला उस वक्त उजागर हुआ जब पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई।
सीनियर उसकी पिटाई करते हैं
पीड़ित छात्र जिला चंबा के डलहौजी का रहने वाला है। उसने 12वीं कक्षा के छह छात्रों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई शिकायत में पीडित छात्र ने शिकायत में बताया है कि सीनियर उसकी पिटाई करते हैं। यहीं नहीं पीड़ित छात्र के अनुसार दो सीनियर छात्र उसके साथ गलत हरकतें भी करते थे और जब पीड़ित छात्र ने यह भी शिकायत में बताया कि इसकी शिकायत हाउस वार्डन से भी की तो उसने भी बात नहीं मानी। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर एंटी रैगिंग एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहम मामला दर्ज कर लिया गया है।
रैगिंग और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
वहीं इस मामले को लेकर हमीरपुर के एसपी बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र और उसके परिजनों द्वारा तीन दिसंबर को पुलिस थाना सुजानपुर में शिकायत की गई कि सीनियर कक्षा के छात्र उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करते हैं। उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने रैगिंग और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
अशोक राणा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
