-
Advertisement
Amit Shah: राहुल बाबा अग्निवीर के बारे में भ्रम फैलाना करे बंद
Agniveer Scheme: धर्मशाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि जब राहुल बाबा नेता बने इस देश की राजनीति में बहुत आमूलचूल परिवर्तन हो रहें है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक नई परंपरा शुरू की है, झूठी बात को मुद्दा बनाना और इसका एक सबसे अच्छा उदाहरण अग्निवीर योजना है। अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) के प्रति देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि 4 साल के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का कोई भविष्य ही नहीं है, इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। दरअसल, इस योजना के अंतर्गत अगर 100 जवान अग्निवीर बनते बनते हैं तो उसमें से 25 प्रतिशत तो सीधे सेना में परमानेंट पोस्टिंग हो जाएंगे और 75 प्रतिशत बचे हुए जवानों के लिए बीजेपी शासित सभी राज्य सरकारों ने अपनी पुलिस फोर्स में 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत रिजर्वेशन किया है और केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में भी 10 प्रतिशत रिजर्वेशन किया है।
यह भी पढ़े:Amit Shah: राज्य सरकार ने संस्थानों पर लगाए ताले, POK हम लेकर रहेंगे
इनको रिज़र्व सीटों के उपरांत सेलेक्शन में भी बहुत सी रियायतें दी हैं जैसे उम्र की रियायत, इग्ज़ैमिनेशन में कुछ ऐडवांटेजस और फिजिकल टेस्ट भी नहीं करने पडेंगे। इन सभी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर ऐसा बचेगा जो स्टेट की पुलिस फोर्स (State Police Force) या सेंटर पैरा मिलिट्री फोर्स में ना आया हो। इसके अलावा भी बहुत से प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीस और कंपनियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है। अब एक युवा 4 साल सरकारी खर्चे से ट्रेनिंग करेगा और सक्षम हो जायेगा। 4 साल उसको अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ 4 साल के बाद पेंशन नुमा पूरे जीवन की नौकरी भी मिलेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसमें जवानों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। राहुल गांधी अपने पार्टी के फायदे के लिए सरासर झूठ लोगों के बीच में फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहें हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वाहन किया कि इस तरह के झूठे बहकावे में ना आए और मैं चेताना चाहता हूं इस ठगबंधन की हिमाचल (Himachal) जैसे छोटे प्रदेश जो वीरभूमि भी है में इस तरह की झूठी बातें फैलाकर जनता को गुमराह ना करें।
आप लोग ये मेरी बात को युवाओं के लिए, पूर्व सेना के हमारे जवानों के परिवारों के बीच में जरूर पहुंचाइए। उन्होंने कहा कि अग्निवीर सेवा के बाद भी नौकरी सभी को मिलनी है या तो सेना की, पुलिस की या पैरा मिलिट्री फोर्स। सेवा के साथ मिलने वाली पेंशन ग्रेच्युटी और सभी सरकारी फायदे जो मिलते हैं वे भी सभी जारी रहेंगे। राहुल बाबा को जो झूठ बोलने की आदत है, बार-बार झूठ को बोलते जाना अग्निवीर इसका बेस्ट उदाहरण हैं।