-
Advertisement
विराट के बारे में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कह दी यह बात, जानिए फिर क्या हुआ
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के डोमिनिका ग्राउंड (Dominica Ground of West Indies) पर साथ खेल चुके टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach of Team India) ने टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली को बुजुर्ग कहकर क्या ऐसी सच्चाई बयां कर दी, जो लोगों की भी जुबां पर है? हालांकि, द्रविड़ ने तुरंत अपनी गलती को समझकर विराट को सीनियर खिलाड़ी बता दिया, लेकिन अब उनकी बात को सोशल मीडिया पर खास तूल मिल रहा है।
राहुल द्रविड़ ने 2011 पर भारतीय टीम के साथ डोमिनिका में टेस्ट खेला था। उस समय राहुल द्रविड़ अपने करियर की ढलान पर थे और विराट (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी सीरीज से डेब्यू किया था। बुधवार को एक बार फिर भारत और वेस्टइंडीज के बीच उसी मैदान पर पहला टेस्ट शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई टीवी (BCCI TV) पर राहुल द्रविड़ और विराट दोनों ने उस टेस्ट मैच से जुड़ी यादों को शेयर किया है।
… मुझे वेटरन नहीं कहना चाहिए
राहुल द्रविड़ ने विराट के साथ जुड़ी उस टेस्ट की याद को लेकर कहा, ‘जब हम यहां पिछली बार खेलने आए थे, तब विराट एकदम युवा खिलाड़ी थे। जो वनडे इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टेस्ट टीम में किस्मत आजमाने आए थे। विराट को खुद के इस सफर पर गर्व होना चाहिए। कैसे वह अब वयोवृद्ध (वेटरन) और सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं टीम इंडिया, मुझे वेटरन नहीं कहना चाहिए, सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं।’
10 साल, 100 से ज्यादा टेस्ट
विराट और द्रविड़ दोनों ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह से इस मैदान पर 10 साल बाद आएंगे। जब द्रविड़ टीम के हेड कोच होंगे और विराट 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके होंगे। द्रविड़ ने कहा कि अब चीजें बदल चुकी हैं और मुझे लगता है कि एक यंग कोच की तरह मैं अपना सफर शुरू कर रहा हूं।
यह भी पढ़े:धोनी बोले,दीपक चाहर ड्रग्स की तरह,इसके पीछे है बेहद दिलचस्प वजह