-
Advertisement
राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, खुद को बताया- डिस्क्वालीफाईड एमपी-देशभर में सत्याग्रह
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उसके बाद अब राहुल गांधी ने अपने बायो में खुद को डिस्क्वालीफाईड एमपी (Disqualified MP) बताया है।
राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं (In Front of the statues of Mahatma Gandhi)के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह (Satyagraha)कर रहे हैं।
खड़गे-प्रियंका राजघाट पर मौजूद
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह दस बजे से सभी राज्यों में जिला और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह (Satyagraha at Rajghat in Delhi)में मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस ने यहां धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं वहां पहुंचे हुए हैं, ये शाम 5 बजे तक यहीं डटे रहेंगे।