-
Advertisement
राहुल की भविष्यवाणी, 2024 में बीजेपी को सत्ता से कर देंगे बाहर
अमेरिका (US) दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में होने वाले चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश के लोगों का विशाल समर्थन मिल रहा है और अगले तीन-चार विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा है कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए वास्तव में कठिन समय आने वाला है। बीजेपी के साथ हम वही करेंगे जो हमने कर्नाटक में किया है। कर्नाटक में बीती 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है।
Rahul Gandhi Ji an inspirational story from his Bharat Jodo Yatra’s experience in his address to Stanford University’s students & faculties.
Do watch the complete interaction on his YouTube channel. Link:— https://t.co/YVXp7XzNar pic.twitter.com/EUGMcgHztY
— Shantanu (@shaandelhite) June 2, 2023
हमारे पास बुनियादी मुद्दे हैं जो बीजेपी को हराने के लिए काफी हैं
राहुल ने कहा कि लोगों को यह मनाने की कोशिश की जा रही है कि आरएसएस और बीजेपी (RSS and the BJP) का जीत का रथ अजय है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं भविष्यवाणी करता हूं कि अगले तीन या चार चुनाव में हम सीधे बीजेपी के साथ लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे। साल के अंत में पांच राज्यों . मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल ने कहा कि ये चुनाव 2024 में महत्वपूर्ण आम चुनावों (2024 General Elections) के लिए मंच तैयार करेंगे। राहुल ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारे पास बुनियादी मुद्दे हैं जो बीजेपी को हराने के लिए काफी हैं।
सांसद के पद से निष्कासित करने से फायदा ही हुआ
राहुल गांधी ने इस बीच एक बार फिर कहा कि उनको सांसद के पद से निष्कासित करने से फायदा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि अब मैं लोगों के बीच रह पाता हूंए समय बिता पाता हूं और उनकी समस्याओं को समझ पाता हूं। राहुल ने कहा कि मैं लोगों के महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाता रहूंगा।